कोरोना-संकट एवं बाढ़ की तबाही में भाजपा कार्यकर्ताओं की सेवा भावना उत्कृष्ट: निवेदिता सिंह
सारण जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड के डोईला में तीनों प्रखंडों के शक्ति केंद्र प्रमुख एवं सह प्रमुखों की बैठक हुई जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना एवं बाढ़ की तबाही से तरैया विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर पड़े प्रभाव एवं प्रभावित लोगों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा की पूर्व उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी सह भाजपा की सारण जिला प्रभारी एवं श्रीमती निवेदिता सिंह ने कहा कि कोरोना की महामारी और बाढ़ की तबाही में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन सेवा के लिए किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है एवं जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जान की बाजी लगाकर लोगों को मदद पहुंचाया है यह काबिले तारीफ है।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लाभुकों को घर-घर जाकर मिले उन्हें योजना का लाभ मिलने में अगर कोई परेशानी हो रही हो उनका उचित मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग करें, साथ ही अगर पात्र व्यक्तियों को किसी योजना का लाभ नही मिल रहा है उन्हें भी लाभ दिलाने के लिए पहल करें क्योंकी अभी आपदा के समय में लोगों को इस प्रकार के सहयोग की अत्यंत ही आवश्यकता है।बैठक का संचालन भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज गिरी ने किया वही तरैया विधानसभा प्रभारी राम बहादुर राम, जिला महामंत्री रामाशंकर साण्डिल्य समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं वर्तमान परिस्थिति में तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर दुख सुख में शामिल रहने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन तरैया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जनक सिंह द्वारा किया गया था, बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्त्ता दिन रात एक कर के जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यही प्रतिबद्धता हमें जनता के बीच ले जानी है, आगे उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने जो उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।मौके पर भाजपा के तरैया मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह इसुआपुर मंडल अध्यक्ष शारदानंद प्रसाद सोनी पानापुर मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत तरैया विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सभी शक्ति केंद्रों के प्रमुख सह प्रमुख समेत सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन