वित्तीय अनियमितता का आरोप में मांझी व पानापुर के अंचल नाजिर से एडीएम ने किया शोकॉज, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब
छपरा(सारण)। मांझी तथा पानापुर अंचल में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता विभागीय जांच सह आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने दोनों अंचलों के नाजिर से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर दोनों अंचलों को लाखों रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई थी, जिसकी जांच जिला स्तरीय टीम ने की। जांच टीम को दोनों अंचलों के नाजिर ने रोकड़ बही उपलब्ध नहीं कराया। जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों अंचलों में रोकड़ बही का संधारण एक वर्ष से नहीं किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए सभी अंचलों को आवंटित राशि के व्यय की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है और सभी अंचलों में इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में जांच टीम ने इन दोनों अंचलों में जांच करने पहुंची तो, वहां के प्रधान लिपिक तथा नाजिर के द्वारा आवंटित राशि के खर्च का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया। इतना ही नहीं दोनों अंचलों में रोकड़ पंजी का संधारण एक वर्ष से नहीं किया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता ने दोनों अंचल के नाजिर तथा प्रधान लिपिक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का आदेश दिया है और चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा। उन्होंने इस मामले में दोनों अंचल पदाधिकारियों को अविलम्ब कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। साथ ही वस्तुस्थिति से जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया गया है। दोनों अंचलों में एक वर्ष से रोकड़ बही का संधारण नहीं होने से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोरोना वायरस के अलावा 12 के दौरान भी पानापुर अंचल में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता बरतने को लेकर स्थानीय ग्रामीण तरह-तरह के आरोप लगाते रहे हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन