कोपा में गली नली का कार्य नही होने से नराज दलित बस्ती के लोगों ने किया प्रदर्शन
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर(सारण)। प्रखण्ड के कोपा पंचायत के वार्ड संख्या 21 एवं 15 के दलित बस्ती के लोगो ने दो साल बाद भी गली नली योजना का कार्य नही होने से नाराज ग्रमीणों ने प्रदर्शन किया तथा कहा कि गली नली योजनाओं के कार्य नही होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है।ग्रमीणों ने बताया कि जल नल कार्य भी पूर्ण नही हुआ है।वार्ड संख्या 15 में आधादर्जन लोगो को जल नल का कनेक्शन नही दिया गया है।वही ग्रमीणों ने बताया की मुख्य पाईप से इन लोगो का घर दूरी होने के कारण अभी कनेक्शन से हमलोग बंचित है।वही वार्ड सख्या 21 में 40 परिवारों को जल नल का लाभ नही मिल रहा है।वही ग्रमीण रामबाबू राम,भरत राम,गुलाबचंद राम,राजू राम,आनन्द राम,मुकेश राम,सिकेन्दर राम,मकेश्वर राम ने बताया कि जल नल का कार्य किया गया लेकिन अधूरा रहने के कारण सभी लोगो को लाभ नही मिल रहा है।वही दो साल बाद भी गली नली का कार्य नही किया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन