मशरख प्रखंड क्षेत्र के सत्रह पंचायतों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नीतीश कुमार सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। राजधानी पटना में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पूरे बिहार में एक साथ उद्घाटन किया। गौर करने वाली बात है कि मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना के तहत लोगों को आर्सेनिक और फ्लोराइड मुक्त पानी उनके घरों तक पहुंचाने की योजना बनाई है।इसी के तहत मशरख प्रखंड के बहरौली पंचायत के वार्ड-11 मे निर्माणाधीन जल नल योजना की टंकी का उद्घाटन बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, मुखिया अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने मुखिया अजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यदि नल जल योजना का काम इसी तरह कराया जाए तो सरकार की इस योजना का लाभ सभी लोगों को मिलेगा।
वही बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुछ पंचायत बाढ़ के पानी से डूबे हैं। वही 10 पंचायतों के 173 वार्ड में जल नल योजना का कार्य चल रहा है जिसमें 149 वार्ड में कार्य पूरा कर लोगों के घरों तक पीने का साफ पानी पहुंचा दिया गया है वही 24 वार्ड में कार्य जल्द ही पूरा कर वहां भी पीने का पानी लोगों को मिलने लगेगा। बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि पंचायत के 14 वार्डो में जल नल योजना के तहत पीने की पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा कर हर वार्ड के सभी घरों तक पानी पहुंचा दिया गया है साथ ही नली गली योजना जहां भी पूर्ण हैं उसको भी आम जनता के सुपुर्द कर दिया गया है। मुखिया श्री सिंह ने कहा कि अपने पीने के पानी का खुद निगरानी कर अपने को स्वस्थ रखें। ताकि आपका जीवन खुशमय हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास से हर घर में पीने का शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है।वहीं हर गली में पक्की नाली का निर्माण हो रहा है। जहां भी कार्य पूरा कर लिया गया है वो आम जनता को समर्पित कर दिया गया है। मौके पर बहरौली पंचायत के सभी चौदह वार्ड सदस्य मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन