समाजसेवी कृष्ण मुरारी प्रसाद का निधन, शोक की लहर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के पैगम्बरपुर निवासी राम जानकी मंदिर के अध्यक्ष सह जन वितरक कृष्ण मुरारी प्रसाद के असामयिक निधन से बनियापुर में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री प्रसाद को देर रात्रि में सिने में एकाएक दर्द हो गया। जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी। जिसकी सूचना पर परिजनों में हचलाल मच गया। वहीं सुबह उनका अंतिम संस्कार में क्षेत्र के हित मित्र के साथ सेमरिया घाट ले जाया गया। श्री कृष्ण मुरारी प्रसाद जनवितरक के अलावा पैगम्बरपुर राम जानकी मंदिर के स्थाई अध्यक्ष रहे है।उनके निधन पर जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिला जदयू मीडिया सेल के संयोजक मोहहमद फिरोज, नरेश राय, वीरेंद्र सिंह बाबा, उमेश प्रसाद, चन्द्रमा सिंह, बाबूलाल कुशवाहा सहित दर्जनों ने शोक संवेदना व्यक्त करते परिजनों को इस विपति की घड़ी में ढाढ़स बढ़ाया है। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा