मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से लाभान्वित हो रही है राज्य की जनता: अल्ताफ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से राज्य की जनता लाभान्वित हो रही है। यह बातें शहर के साढा पंचायत के आधा दर्जन वार्डो में मुख्यमंत्री नल जल योजना का उद्घटान जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू एवं स्थानीय मुखिया सुनैना देवी के साथ संयुक्त रूप से करते कही। उन्होंने कहा कि नल जल योजना से हर वर्ग समुदाय को लाभ पहुंच रहा है। आज पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शेष नल जल योजना का उद्घघाटन किया। बिहार के सभी पंचायतों में नल जल योजना महत्वाकांक्षी योजना से सभी को शुद्ध पेयजल मुहैया हो रहा है। वहीं वैजनाथ सिंह सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने मौके पर सरकार की सात निश्चय योजना पर प्रकाश डालते हुए लोगों को लाभांवित होने का आह्वान किया। इस मौके पर सदर बीडीओ आनन्द कुमार विभूति ने नल जल योजना की तकनीकी जानकारी दिया। इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष ज्ञानती देवी, गुड्डू कुमार, निर्मला देवी, जदयू विधान सभा प्रभारी संजीव सिंह, लेखपाल खुशबू कुमारी सहित अन्य शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन