मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से लाभान्वित हो रही है राज्य की जनता: अल्ताफ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से राज्य की जनता लाभान्वित हो रही है। यह बातें शहर के साढा पंचायत के आधा दर्जन वार्डो में मुख्यमंत्री नल जल योजना का उद्घटान जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू एवं स्थानीय मुखिया सुनैना देवी के साथ संयुक्त रूप से करते कही। उन्होंने कहा कि नल जल योजना से हर वर्ग समुदाय को लाभ पहुंच रहा है। आज पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शेष नल जल योजना का उद्घघाटन किया। बिहार के सभी पंचायतों में नल जल योजना महत्वाकांक्षी योजना से सभी को शुद्ध पेयजल मुहैया हो रहा है। वहीं वैजनाथ सिंह सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने मौके पर सरकार की सात निश्चय योजना पर प्रकाश डालते हुए लोगों को लाभांवित होने का आह्वान किया। इस मौके पर सदर बीडीओ आनन्द कुमार विभूति ने नल जल योजना की तकनीकी जानकारी दिया। इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष ज्ञानती देवी, गुड्डू कुमार, निर्मला देवी, जदयू विधान सभा प्रभारी संजीव सिंह, लेखपाल खुशबू कुमारी सहित अन्य शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा