छपरा के नगरपालिका चौक पर शिक्षकों ने किया एक दिन का सामूहिक उपवास
- सरकार की नई सेवा शर्त के विरोध में शिक्षकों द्वारा एकदिवसीय सामूहिक उपवास किया गया
- सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कमिटि के आह्वान पर नियोजित शिक्षको ने एक दिवसीय उपवास रखा। सारण जिला के संघीय पदाधिकारीयो ने जिला मुख्यालय मे उपवास रख नई सेवा शर्त के विरोध मे संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय मे उपवास रख धरना पर बैठे रहे। कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार सेवा शर्त मे सुधार की घोषणा नही की तो आने वाले दिनों में और उग्र आन्दोलन किया जाएगा l जिसकी शुरूआत अगले सप्ताह गुरुवार को सभी ज़िला मुख्यालयों एवं प्रखंड मुख्यालयों में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन करके विरोध प्रकट किया जाएगा एवं और पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि सैकड़ो शिक्षकों का हरताल के दिनों मे सहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षक सेवाशर्त नियमावली -2020 शिक्षकों के साथ धोखा ही नहीं बल्कि अन्याय भी है। जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि फर्जी सेवा शर्त 2020 सरकार को वापस लेना होगा नहीं तो आने वाले चुनाव मे सभी सीटों पर सरकार समर्थित उम्मीदवार को हराने का काम किया जाएगा। शिक्षक संघ बिहार के जिला सचिव दिलीप गुप्ता ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है सरकार शिक्षकों को झांसे में रखकर शिक्षकों को ठगने का काम किया है। वहीं सचिव राकेश कुमार रंजन ने कहा कि वर्तमान सरकार में हमलोगों को पुराने शिक्षकों की भांति सभी सुविधाएं मिलना मुश्किल है। इसलिए इस सरकार का पुरजोर विरोध ही एकमात्र विकल्प है। जो सरकार हमारे हित के लिए काम करेगी हम उसका समर्थन करेंगे। जिला संघ की महिला संयोजिका रंजीता प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार यदि इस बुधवार तक नई सेवा शर्त सुधार कर लागु नहीं की तो हम सभी चारलाख नियोजित शिक्षकों के विरोध का सामना करने को तैयार रहे। उन्होंनेे सभी शिक्षकों को एकजुट होकर चुनाव में सरकार को सबक सिखाने की बात कही। आज के उपवास कार्यक्रम में शामिल होने वालो में प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सचिव दिलीप गुप्ता, राकेश कुमार रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, राकेश कुमार, रघुवंश कुमार सिंह,बीरबहादुर माझी, मुनि मनोज अरूण ओझा, मालिक राम आदि शिक्षक गन।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा