चुनाव तैयारियों को लेकर भाजपा ने विधानसभा बैठक का किया आयोजन
पंकज कुमार मिश्रा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। प्रखंड के हरि जी उच्च विद्यालय के सभागार में भाजपा पार्टी का विधानसभा बैठक का आयोजन किया गया।विधानसभा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।जिसमें वर्तमान में सरकार व पार्टी के द्वारा अबतक किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। वही सभी कार्यकर्ताओं को पूरी इमानदारी से चुनाव की तैयारी में लग जाने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा व जिला चुनाव प्रभारी निवेदिता सिंह ने कहा कि भाजपा खानदानी पार्टी नहीं भाजपा में ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भी उच्च सदन में पहुंचाने का काम करती है। अब लालटेन का युग समाप्त हो गई है। भाजपा जो जनता से वादा करती है वह किसी हाल में पूरा करती है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से जोर देते हुए कहा कि दो महीने का कड़ी मेहनत की बदौलत भाजपा व मजबूती से एनडीए कि एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।वहीं जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि बाढ़ की कहर वकोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच जैसे संकट के समय भाजपा एक-एक कार्यकर्ता जिस तरह लोगों में लगे थे ।वह सराहनीय कार्य रहा है। चुनाव की तैयारी को 13 ग्रुप में बांटा जाएगा। शक्ति केंद्र के प्रमुख वोटर लिस्ट सभी बूथों पर बैठक कर समीक्षा कर एक परिवार को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना। अवैध वोटरों का नाम कटवाना। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, उज्जवला योजना समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देना।भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रबुद्ध लोगों से मिलना प्रधानमंत्री की मन की बात सुनना व ग्रामीण लोगों को सुनाना। कोरोना से पीड़ित है उनके घर जाकर मदद पहुंचाना आदि अन्य दायित्वों को पालन करना।बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा , राज्य परिषद सदस्य निरंजन शर्मा, राकेश कुमार सिंह, कामेश्वर ओझा, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, जीतेंद्र सोनी, डॉ. सुचिन्द्र साह, रंजीत द्विवेदी, जीतेंद्र सिंह, सुदिश सिंह, अनिल कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, संतोष गुप्ता, बच्चा ठाकुर,अभिषेक सिंह आदि शक्ति केन्द्र प्रभारी ,सह प्रभारी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा