तरैया प्रखण्ड के भलुआ गांव के बाढ़ के पानी में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत
धर्मेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भलुआ भिखारी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी।मृतक उक्त गांव निवासी भूखल पंडित के 21 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार पंडित बताया जाता है।मृतक बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. अनिल के बड़े भाई सुनील कुमार पंडित एयरफोर्स में कार्यरत है।अनिल दो भाई व एक बहन है।मृत अनिल के बहन सुमन कुमारी व माता सविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।अनिल मवेशी के चारा काटने के लिए गांव के बाहर खेत में जा रहा था कि पानी में पैर फिसलने से गढ्ढे पानी में चला गया।परिजन व ग्रामीण नाव के सहारे लगभग एक घंटे के बाद युवक को ढूढ़ निकाला गया।जिसे परिजनो ने आनन – फानन में डूबे युवक को तीन किमी की दूरी टांगकर तरैया अस्थायी रेफरल अस्पताल पहुंचे।जहां चिकित्सको ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद भी शव को थाने ले जाने के लिए परिजनों को एम्बुलेंस तक नहीं मिला।परिजन अस्पताल से शव को टांगकर ही अस्थायी थाना लेकर पहुंचे।पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी