पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराए सरकार: मनीष
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मानव से ज्यादा परेशानी पशुओं को है। मानव के खाने की व्यवस्था कहीं न कहीं से हो जा रही है। परंतु मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। सरकार को चारा की शीघ्र व्यवस्था करनी चाहिए। उक्त बातें शनिवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मनीष ने राहत सामग्री वितरण के दौरान कही। श्री मनीष शनिवार को गवन्द्री, अफजलपुर, भटौरा आदि गांव में बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच सूखा राशन लेकर पहुंचे थे। जहां पानी आज भी यथावत बनी हुई है और लोग घर छोड़ जैसे तैसे ऊंचे स्थान पर गुजारा कर रहे हैं। चारों तरफ पानी ही पानी है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि हर हाल में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराए जिससे पालतू पशु, दुधारू पशु को भोजन दिया जा सके। लोग पशुओं को थोड़ा थोड़ा चारा खिला कर रख रहे हैं। किसी तरह बाढ़ प्रभावित लोग पशुओं को जिंदा रख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की रोजी तो पूर्व से ही कोरोना में छीन गई है और बाढ़ ने लोगों का रोजी और रोजगार दोनों छीन लिया। कम से कम भविष्य में भी रोजी रोजगार बचा रहे इसके लिए स्थानीय शासन को आवश्यक कदम उठाना चाहिये। स्थानीय प्रशासन अविलंब पशुओं को चारा उपलब्ध कराए। साथ ही इस विषय पर पशुपालन मंत्री को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए जिससे भविष्य में लोग अपना रोजगार आसानी से पुनः शुरु कर सकें। नहीं तो पशु चारा के अभाव में मरने लगेंगे। लोग अपना दुधारू पशु ओने पौने दामों में बेचने पर मजबूर हो जाएंगे। मौके पर विकेश सिंह चौहान, राजू सिंह, पप्पू पासवान, अरविंद कुशवाहा, कालीचरण महतो, बच्चा नट, किताबू नट, जैल नट, यशवंत कुशवाहा, अनूप कुमार, पंकज सिंह, अभय सिंह और विशाल सिंह मौजूद थे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश