तरैया के रामपुर महेश में पूर्व विधायक द्वारा राहत सामग्री वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के रामपुर महेश गांव में शनिवार को पूर्व विधायक जनक सिंह ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी स्थिति को जाना एवं उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया। रामपुर महेश देवी स्थान टोला, व मुख्य सड़क किनारे रह रहे बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री के रूप में सूखा राशन चिउड़ा गुड़, बिस्कुट, एवं मास्क वितरण करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस वैशिक आपदा के समय में मेरे तरफ से इस छोटी सी भेंट को आप लोग स्वीकार करें और मैं हर दुख की घड़ी में आपके साथ हूं। वितरण के दौरान श्री सिंह उपस्थित लोगों को मास्क लगाने के बाद ही राहत सामग्री का वितरण किये एवं लोगों को बाढ़ के दौरान कोरोना महामारी से भी बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बिल्कुल अनिवार्य है। खास कर बच्चों एवं बुजुर्गों की देखभाल पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। मौके पर मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, अनारमा पांडेय, मिथलेश सिंह, मुन्ना गिरी, रितेश पांडेय, राजकुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह कुशवाहा, सोनू सिंह, शत्रुघ्न राय, संजीव राय, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश