पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, मुहर्रम का त्यौहार घरों पर ही मनाने का आह्वान
मशरक (सारण) : मुहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारा के बीच संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को शाम में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। मढौरा के डीएसपी इन्द्रजीत बैठा के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च में मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ ललित कुमार सिंह, मशरक पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, जमादार श्याम बिहारी पाण्डेय, इसुआपुर थानाध्यक्ष, गौरा ओपी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मशरक बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने आम नागरिकों से अपने घरों में मुहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की। शांति व सद्भावना के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने की भी अपील की गयी। मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने को लेकर 6 सितंबर तक लॉकडाउन लागू है। ऐसी स्थिति में कहीं भी किसी तरह के धार्मिक आयोजन करने और जुलूस निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। लोगों को इसका शत-प्रतिशत पालन करने के प्रति सचेत किया गया और उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। वही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में पूरी शांति और सौहार्द्र से मुहर्रम मनाने की अपील जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम ने थाना स्तर पर लगी शांति समिति की बैठक में कही गई इसका ध्यान थाना क्षेत्र के लोगों को जरुर रखन हैं।वही थाना क्षेत्र के हर चौंक चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव