गैस सिलेंडर के अंदर छुपा कर ले जाए जा रहे शराब से लदे पिकअप वैन को मांझी पुलिस ने किया जब्त
मांझी (सारण)। मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से खाली गैस सिलेंडर के अंदर छुपा कर ले जाए जा रहे शराब से लदे पिकअप वैन को रविवार की अलहे सुबह जब्त कर लिया। हालांकि चालक समेत तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब के तस्करों द्वारा पिकअप वैन में गैस सिलेंडर के भीतर शराब छुपाकर ले जाने की सूचना मिलीं। सूचना के आधार पर बलिया मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग लगया गया। इस बीच रविवार को तड़के यूपी की ओर से आ रही सफेद रंग की पिकअप वैन को रोककर जब पूछा गया तो चालक ने गैस की खाली सिलेंडर होने की बात कहकर गाड़ी से नीचे उतर कर भागने लगा। चालक मक्के की खेत के रास्ते भागने में सफल रहा। गाड़ी में मौजूद सिलेंडर के भीतर ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल 168 पीस तथा एट पीएम 180 एमएल 1584 पीस बरामद किया गया।बरामद शराब की कुल मात्रा 421 लीटर बतायी जाती है। इस मामले में पुअनि श्याम किशोर यादव के बयान पर गाड़ी मालिक तथा चालक पर नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा