शराब के नशें में दरवाजे पर चढ़कर मारपीट,दो घायल
मशरक पीएचसी में सोमवार की सुबह घायलावस्था में इलाज के लिए दो लोगों को भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के आकुचक बांध गांव निवासी बाबू लाल सहनी के 60 वर्षीय पुत्र शिवचंद्र सहनी, शिवचंद्र सहनी के 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सहनी के रूप में हुई। मामले में घायल ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे वे बांध पर शरण लिये हैं वही पर पड़ोस के ही वंशी सहनी, नरेंद्र सहनी,साहेब सहनी आधा दर्जन लोगों के साथ शराब पी रहें थें उसी के विरोध में बोलने पर हुई विवाद में टेंट पर चढ़कर मारपीट कर घायल कर दिया गया वही पर खड़ी ऑटो को भी तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घायल लोगों को ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।घायल ने बताया कि थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी