नियमितिकरण की मांग को लेकर तीन दिन काे सामुहिक अवकाश पर गये कार्यपालक सहायक, सरकारी कामकाज ठप
छपरा(सारण)। जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक नियमितिकरण एवं वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर नीतीश सरकार खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। जिसके तहत मंगलवार को सभी विभागो के कार्यपालक सहायक आगामी 3 सितंबर 2020 तक सामुहित अवकाश पर है। इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कार्यपालक सहायक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। कोरोना एवं बाढ़ त्रासदी में कार्यपालक सहायको ने ईमानदारी कार्य किया है। लेकिन नीतीश सरकार कार्यपालक सहायकों का आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से उम्मीद थी की कार्यपालक सहायकों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगी, लेकिन अपने शोषणपूर्ण नीति के तहत कार्यपालक सहायकों को धोखा दिया है। जिससे सभी कार्यपालक सहायकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेंगी तो और ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही सरकारी की है।
कार्यपालक सहायको के सामुहिक अवकाश से सरकारी कामकाज ठप
जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के तीन दिवसीय सामुहित अवकाश से सभी कार्यालयों का कामकाज पुरी तरह से प्रभावित हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस, पंचायत राज विभाग, कृषि विभाग, पीएम आवास विभाग, लोक शिकायत निवारण, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विधुत विभाग का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सभी तरह का कार्य पुरी तरह से बाधित हो गया है।
सरकारी कार्यालयों से बैरंग लौट रहे है लोग
सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के सामुहिक अवकाश का असर दिखने लगा है। विभिन्न कार्यालयों में अपने कार्यो को लेकर आने वाले लोगों का काम नहीं होने से बैरंग वापस लौट रहे है। लौटते समय लोगों सरकार की अनदेखी को कोश रहे थे। उनका कहना था कि नीतीश सरकार काम करने वाले को ही शोषण करती है। जबकि कई ऐसे जहां कर्मियों को नियमित कर दिया गया है। ऐसे में सरकार की दोहरी नीति काफी गलत है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी