दरोगा भर्ती की तैयारी कर रहे युवका को गोली मारकर हत्या, दो दिन पहले बहन ने एसपी से लगाई थी सुरक्षा की गुहार
- श्रवन स्नातक कर दारोगा में बहाली के लिए तैयारी कर रहा था
- आरोपी मृतक की चचेरी बहन को तंग करते थे, जिसको लेकर हुआ था विवाद
छपरा(सारण)। जिले में सोमवार को अपराधियों ने गोली मारकर दारोगा भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की हत्या कर दी। युवक की बहन ने दो दिन पहले ही एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। घटना लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसहीं गांव की है। एसआई के फिजिकल की तैयारी कर रहे 27 वर्ष के श्रवण मांझी की हत्या कर दी गई। श्रवण सुबह दौड़ लगाता हुआ बसहीं तिमुहानी पर पहुंचा, तभी अपराधी ने नजदीक से उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े तब तक अपराधी भाग चुके थे। आनन-फानन में परिजनों ने श्रवण को लेकर सदर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल छपरा के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि चचेरी बहन पिन्की कुमारी ने दो दिन पहले एसपी को आवेदन देकर घटना की आशंका जाहिर की थी। पिता जगदीश मांझी मजदूरी करते है। श्रवण स्नातक कर दारोगा में बहाली के लिए तैयारी कर रहा था। वह दो भाईययों में बड़ा था।
तीन दिन पहले हुआ था विवाद
मृतक के परिजन ने 20 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी मृतक के चचेरी बहन को तंग करते थे, जिसको लेकर विवाद हुआ था। तीन दिन पहले आरोपी श्रवण मांझी के घर पर पहुंच गये थे और उसकी चचेरी बहन के साथ विवाद हुआ था। तब श्रवण को देख लेने की धमकी दी थी। इसी धमकी के बाद मृतक की बहन ने एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा