ट्रक चालकों से अवैध राशि वसूली का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने चाकू मारकर किया घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। मांझी- एकमा मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार की देर रात ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का विरोध करने पर असमाजिक तत्वो ने मदनसाठ गांव निवासी उमेश सिंह को चाकू मार कर गंभीररूप से घायल कर दिया। इस बीच जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी तथा फिर उन्हें दाउदपुर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने जहां घायल उमेश सिंह को इलाज के लिए एकमा के एक निजि हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं दाउदपुर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों घायल युवकों को एकमा सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करा दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश सिंह खतरे से बाहर बताये जाते हैं। घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि युवकों द्वारा अवैध वसूली की किसी ग्रामीण अथवा वाहन चालक द्वारा अबतक कोई लिखित शिकायत नही की गई है। वहीं घायल के फर्द बयान मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा