झुगी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब मजदूर कोरोना व बाढ़ के कहर में भूखे मरने को मजबूर: भाकपा माले
अमनौर(सारण)। भाकपा माले ने बाढ़ पीड़ितों के समस्याओ को लेकर प्रखंड के धरहरा मठिया के निकट सोमवार को सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले के सचिव जनार्धन शर्मा ने किया। इस दौरान गरीब मजदुर असहाय सैकड़ो महिला पुरुष सरकार से काफी खफा थे। सभी हाथों में बैनर व लाल झंडा लिए सरकार के विरुद्ध में नारा लगा रहे थे। कह रहे थे, गरीब असहाय के विरोधी सरकार मुर्दाबाद, बाढ़ पीड़ित गरीब मजदूरों को 25 हजार रुपया देना होगा। रोटी कपड़ा मकान रोजगार, गरीबो का हक है दो सरकार, दंगाई सरकार मुर्दाबाद आदि नारा लगा रहे थे। प्रदर्शन के दौरान भाकपा नेता जनार्धन शर्मा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। कोरोना में कई माह तक मजदुराें को काम नही मिला, बाढ़ में सभी आज तक तम्बू लगा लगा के सड़को नहरों पर जीवन बसर कर रहे है। सरकार के अधिकारी नेता कोई पूछनेवाला तक नही है। किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। स्वयम सहायता समूह के महिलाये व किसान कर्ज में डूबे हुए है। परंतु जदयू भाजपा की सरकार कुछ नहीं कर रही है। केवल टाटा अम्बानी का कर्ज माफ कर रहे है। देश शिक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, एयरपोर्ट्स को बेचा जा रहा है। सब निजिकरण कर देश के पैसों को लूट रहे है। रोजगार के सवाल किसानों के सवालों से सरकार बेफिक्र होकर कॉरपोरेट को मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए चालू किये गये सामुदायिक रसोई भी बन्द कर दिया गया। जिससे लग रहा है सरकार गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को मिटाने में लगी हुई है। जिला इकाई सदस्य बिजेन्दर मिश्रा ने कहा कि बाढ़ में किसी का घर उजड़ गया, किसी के घर खाने का लाले पड़े है,सरकार सत्ता के मद में खोई है। गरीबों को सुनने वाला कोई नही। सरकार से बाढ़ पीड़ितों को 25 हजार सहयोग राशि व इंदिरा आवास उपलब्ध कराने की मांग किया। इसके पश्चात मुख्यालय जाकर बीडीओ, सीओ से मिलकर दस सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा। प्रदर्शन करने वालो में सौखि मांझी, अमर राम, जीवनन्दन राय, दिलीप राउत, ननद राउत, मीना देवी, नैना कुँअर, सीता देवी, इममुदिन अंसारी, तेरस राम, उपेंद्र ठाकुर, संतोष मांझी, अवधेश राम, धर्मनाथ राम, श्याम बाबू साह, यमुना देवी, सुमित्रा देवी, शकुंतला देवी, सबिता देवी, सुनैना देवी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन