भाकपा ने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौपा
दरियापुर (सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा नेता डॉ. के. एन. सिंह की अध्यक्षता में 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका एक मांग पत्र बीडीओ को भी दिया गया। जिसमें उल्लेख है कि प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित की जाय। प्रखंड के सभी वार्ड में 10-10 चलंत शौचालय तथा मवेशियों के लिये चारा का प्रबंध किया जाय। सभी वार्ड में सामुदायिक किचेन, नाव तथा चुना एवं बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाय। जिससे महामारी होने से बचा जाय। साथ ही प्रखंड के सभी नदियों के गाद को साफ कर बांध के चौड़ाई और उचाई को बढ़ाई जाय। जिससे किसान के अरबो रुपये की संपत्ति बचाई जा सके। इसके बाद खानपुर पंचायत अंतर्गत पुरदिलपुर गांव के वार्ड 8 में जल मीनार बनाने में अनियमितता के खिलाफ दूसरी आवेदन दिया गया। जिसमें ये भी कहा गया है कि इस जल मिनार को लागये हुए 2 साल हो गया। किन्तु इस बाढ़ में भी जल का सफ्लाई नही किया गया है। जिससे वहां की जनता निराश है। इस मौके पर परमात्मा प्रसाद गुप्ता, किशोरी प्रसाद राय, रामजी राय, मुमताज मिया, देवनाथ राय समेत कई लोग शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन