मशरक पीएचसी में हुआ 50 लोगों का करोना जांच, सभी निगे टिव
मशरक पीएचसी में मंगलवार को शिविर लगा रैपीडी एन्टीजन किट से 50 लोगों की करोना जांच की गई । जिसमें किसी को संक्रमित नही पाया गया। यह जानकारी चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोरोना जांच को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच की जा रही है वही स्थानीय लोगों की जांच के लिए पीएचसी मशरक में एक टीम को लगाया गया है जो प्रतिदिन पीएचसी में इलाज कराने आये लोगों की कोरोना जांच करेंगी जिससे यहां के लोगों को कोरोना इलाज में सहायता मिलेंगी।पूरे प्रखंड क्षेत्र में दो मेडिकल टीम कोरोना जांच कर रही है। वही उन्होंने कहा कि आम आदमी को कोरोना से डरना नहीं है उससे सावधान रहना है। घरों से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। हाथों को सेनटाइज जरुर करे।किसी भी तरह की परेशानी होने पर निकटतम पीएचसी में सम्पर्क करें।वही पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप बताते हैं कि अभी तक प्रखंड क्षेत्र में 3574 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें 42 पाॅजिटिव मरीज मिले थें। जिसमें सभी लोगों को पीएचसी के द्वारा दवाएं उपलब्ध करायी गई। अभी 8 मरीजों को होम कोरोटाइन में इलाज चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा