पहले से चले आ रहे विवाद में जमकर मारपीट, मां बेटा घायल
मशरक पीएचसी में मंगलवार की देर रात्रि तरैया पीएचसी के एम्बुलेंस से मां बेटा को पहले से चलें आ रहें वर्चस्व की लड़ाई में मारपीट में घायलावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के बगही हरखपुर गांव निवासी स्व हिरामन साह की 60 वर्षीय पत्नी मोती झरी कुंवर, 26 वर्षीय पुत्र सोनू साह के रुप में हुई। मामले में घायल ने बताया कि उसने गांव में नया मकान बनाया है उसी को लेकर गांव में पड़ोसी द्वारा अपना वर्चस्व कायम रखने को लेकर बराबर विवाद पैदा किया जाता है। उसी को मंगलवार की शाम में जमकर मारपीट की गई जिसमें मां और बेटा घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में घायलों द्वारा तरैया थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन