रेडक्रॉस छपरा के सौजन्य से बाढ़ पीड़ितों में बंटा राहत सामग्री
मशरक थाना परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री किट एवं तिरपाल बांटा गया। सोसाइटी के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि सोसायटी की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच धोती, साड़ी, बर्तन, तिरपाल शीट, बहुउद्देशीय टेंट, मछरदानी, तोलिया, प्लास्टिक की बाल्टी, बेडशीट किचन सेट, मास्क, ग्लबस आदि बांटा जा रहा है। इन सामानों का वितरण डीएम सारण के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के अंचल पदाधिकारी की देख रेख में की जा रही है। मशरक थाना परिसर में सीओ ललित कुमार सिंह , थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा , पूर्व मुखिया छोटा संजय , इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज, संजय कुमार सिंह के अलावे रेड क्रॉस सदस्य अभिमन्यु, प्रणव, अमन, दीपू,सुमित, चंदन, रिंकू, अखिल, भुनेश्वर, राहुल, विकाश, करण,रौशन, मढ़ौरा अनुमंडल रेड क्रॉस इकाई से धीरज पांडेय, दीपक पांडेय, उमाशंकर यादव, चांद साह, सुरेन कुमार,नितेश तिवारी और युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी आदि ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा