ञ
छपरा (सारण)। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार सचिव परमेश्वरन अय्यर के द्वारा सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधकारी सुब्रत कुमार सेन की उपस्थिति में सारण जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण) के तहत जिले में हुए कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सचिव के द्वारा जिला में प्राप्त उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया। सचिव ने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में दो-दो सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है। प्राथमिकता निर्धारित कर उस कार्य को पूर्ण करायी जाय। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य की सभी बीडीओ के साथ नियमित समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी ने मार्च माह मेें हीं इस कार्य को पूर्ण कर लेने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया। सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में समयावधि का बड़ा महत्व है। उन्होनें कहा कि 15 मई से जनगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। उसमें सभी चीजें प्रतिबिम्बित होनी चाहिए। हमारे लिए दो माह का समय बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें अधिक से अधिक कार्यों को पूर्ण करा कर निर्धारित लक्ष्य हासिल करना होगा। इसके पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा सचिव महोदय का स्वागत किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा