कोरोना वायरस: बिहार दिवस, ग्राम सभा स्थगित, सिनेमा घर, मयूजीयम, पार्क को बंद रखने का डीएम ने दिया निर्देश
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों एवं कोचिग संस्थानो में पठन-पाठन को 31 मार्च तक स्थगित करने का निर्देश दिया हैं। केवल अध्यापक विद्यालय कार्य से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी आँगनबाड़ी केन्द्रो में आनेवाले बच्चों के पोषाहार के समतुल्य राशि बच्चों के अभिभावकों को सेविका और सहायिका के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा। जो स्कूली बच्चे मिड डे मील से लाभन्वित हो रहे हैं। उनके खाते में 31 मार्च तक की समतुल्य राशि दी जाएगी। सभी सिनेमा घर, मयूजीयम, पार्क को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं। 15 मार्च से आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा का आयोजन अब स्थगित रहेगा। बिहार दिवस पर भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्याक्रम एवं खेल-कूद के आयोजन भी नहीं कराया जाये। सामुदायिक भवन, एवं टाउन हाॅल की बुकिंग नहीं होगी, संबंधित प्राधिकार इसे सुनिश्चित करेंगे। पंचायत स्तरीय एवं क्षेत्र के सभी कर्मी चाहे वे कृषि, मनरेगा जीविका से जुडे़ हो बिल्कुल चैकन्ना रहेंगे और बाहर से आने वाले के बारे में सूचना उपलब्ध करायेंगे। थाना एलर्ट मोड में रहेगा ओर चैकीदारों के माध्यम से इन सब चीजो पर नजर रखेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुल्यांकन केन्द्रो पर मुल्यांकन कार्य चलेगा। मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी की छुट्टीयाँ रद्द कर दी गई है। जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा कर ले और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये। कहा है कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। बहुत जरूरी नहीं हो तो इससे अपना बचाव करे। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में यह बहुत कारगर साबित होगा। वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में डीआईजी सारण प्रक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी