सीएम रोजगार ऋण योजना साक्षात्कार हुआ स्थगित
छपरा(सारण)। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण चयन समिति की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए नयी तिथि शीघ्र घोषित करने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को दिया है। बता दें कि सीएम रोजगार ऋण योजना का साक्षात्कार 13 मार्च से 18 मार्च तक होना था। जबकि मात्र दो दिन पहले ही आवेदकों को सूचना दी गयी है ऐसे में बड़ी तादाद में गरीब मजदूर जिन्होंने ऋण के लिए आवेदन किया था, वंचित हो सकते हैं। जदयू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जहांगीर आलम मुन्ना ने प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण साक्षात्कार की तिथि तत्काल स्थगित करते हुए नया तिथि विस्तारित करने का आग्रह किया था। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा 13 मार्च से 18 मार्च तक साक्षात्कार की तिथि निर्धारित किया था। आवेदकों को काफी कम समय दिये जाने से बाहर रहने वाले आवेदक साक्षात्कार से वंचित होने की संभावना को देखते हुए जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम के आग्रह पर 13 मार्च से आयोजित चयन समिति की बैठक स्थगित करने का निर्देश देते हुए डीएम ने शीघ्र नयी तिथि घोषित करने का भी आदेश दिया है। जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना करते हुए जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने कहा कि इससे बिहार से बाहर गरीब मजदूर रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय जिन्होंने ने रोजगार च्ण के लिए आवेदन किया है अब वंचित नहीं होगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा