छपरा: चोरी की तीन बाइक व छह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छपरा(सारण)। जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कुमना पंचायत के बरेजा गांव से मंदिर के घंटा एवं दो चोरी के सबमर्सिबल के साथ तीन चोरों को कोपा पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोर बरेजा के जनक सिंह का पुत्र रत्नेश कुमार सिंह, इंद्रदेव राय का पुत्र हरेन्द्र कुमार राय एवं उसी गांंव के विदेशी यादव का पुत्र लखन कुमार कुमार बताया गया है।तीनों की गिरफ्तारी बारी-बारी से की गई हैं।तीनों एक-दूसरे से पूछताछ के आधार पर ही पकड़ा गया। इन्हीं तीनों के निशानदेही पर बरेजा टोला दुबवलिया से चोरी के तीन बाईक के साथ तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों बरेजा टोला दुबवलिया के बताया गए है। तीनों के पास से चोरी के बाईक बरामद हुई।जो सिवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से छीनी गई है।यह तीनों ने स्वीकार किया कि सिवान के एक युवक से 10 से 12 हजार में बाईक को खरीदी गई है।इस कांड का मास्टरमाइंड सरयुग पाण्डेय का पुत्र जितेन्द्र कुमार पाण्डेय बताया गया है। इसके साथ राज कुमार यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव एवं भीखम राय के पुत्र भूखल राय को भी गिरफ्तार किया गया। कोपा थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अपराधियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क