आशीष रंजन सिंह प्रदेश भाजपा आईटी सेल क्रीड़ा प्रकोष्ठ का सह संयोजक मनोनीत
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए छपरा के आशीष रंजन सिंह को आईटी सेल क्रीड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक मनोनीत करते हुए इस आशय का पत्र भी निर्गत कर दिया। उन्होंने कहा कि आशीष को पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी मिली हैं। जिसे वह बखूबी निभाएंगे। वही आशीष रंजन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पहली बार कोई प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है। जिसे मैं बखूबी निभाउंगा। उधर आशीष को बधाई देते वालो में बिहार प्रदेश संगठन मंत्री नागेन्द्र, सह संगठन मंत्री शिवनारायण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आदि अन्य शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा