एकमा में पांच घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे के पहले से ही एकमा और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था अचानक लगभग पांच घंटे ठप हो गई। इस संबंध में विभागीय जिम्मेदारों के द्वारा परेशान बिजली उपभोक्ताओं को कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं उपभोक्ताओं का आरोप है कि क्षेत्रीय जेई द्वारा इस संबंध मे जानकारी लेने हेतु कॉल करने पर कॉल रिसीव नहीं किया गया। हालांकि बिजली विभाग के एसडीओ को कॉल कयने पर उन्होंने बताया कि बिजली के बावजूद में तकनीकी गड़बड़ी आने के चलते बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि छपरा ग्रिड से जंफर कटने से बिजली आपूर्ति अचानक बाधित हुई है। इस तकनीकी फाल्ट को सुधारने का कार्य जारी है। लगभग लगभग एक घंटे में तकनीकी गड़बड़ी दूर हो जाने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है। इस फाल्ट के चलते लगभग पांच घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू होने पर उपभोक्ताओं की परेशानी दूर हो सकी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा