अब 7 सितम्बर को मांझी विधानसभा में ऐतिहासिक होगी वर्चुअल संवाद रैली : पूर्व मंत्री गौतम सिंह
- मांझी विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व मंत्री व जदयू नेता गौतम सिंह सीएम की वर्चुअल संवाद की तैयारियों में जुटे
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अब आगामी 7 सितंबर को होने वाले वर्चुअल निश्चय संवाद ऐतिहासिक होगा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद जदयू हाईकमान की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है। पहले यह वर्चुअल रैली 6 सितंबर को होनी निश्चित हुई थी। यह बात जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सह भावी प्रत्याशी गौतम सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मांझी विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों में कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। हर बूथ व पंचायत अध्यक्ष व सचिव के एलईडी टीवी लगाया जा रहा। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व मास्क का उपयोग करते हुए लोग हर बूथों पर शामिल होंगे। वहीं बूथ से लेकर पंचायत प्रखंड व विधान सभा स्तर पर कार्यक्रम का आयोकन व्यापक स्तर पर लोगों को मुख्यमंत्री संवाद से जोड़ने हेतु जनजागृति फैलाई जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा