बंद घर का ग्रील तोड़ कर चोरों ने पार किया हजारों का समान
- सारण निकाय के भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने पहुंच कर पीड़ित को सांत्वना दी
- एसपी से आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में राजेन्द्र कॉलेजिएट के पिछे स्थित सलाफतगंज मुहल्ले के एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। ग्रिल तोड़कर चोरों ने 80 हजार की संपत्ति पार किया है। मामले की लिखित सूचना गृह स्वामी द्वारा भगवान बाजार थाने की पुलिस को दी गई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मुआयना कर अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें कि सारण जिला मुख्यालय से सटे कई मुहल्लों में आए दिन बंद घरों को अज्ञात गिरोह द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। बताया गया है कि तीन से चार दिन पूर्व ही गृहस्वामी गीता सिंह के रिश्तेदार की तबियत खराब होने की वजह से दाउदपुर थाना इलाके के गोबरही गई हुई थी। रविवार को जब वह वापस अपने शहर स्थित मकान पर पहुंची तो घर की हालात देखते ही इनके होश उड़ गए। घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ व सभी समान इधर उधर बिखरे पड़े हुए मिले। उन्होंने बताया कि इसके पहले आसपास में ऐसी घटना कभी नहीं घटित नहीं हुई है। बताया गया कि बगल की खाली पड़ी बाउंड्री में कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखा जा रहा था, जो घने पेड़ के नीचे बैठकर नशापान करते व जुआ खेलते हैं। गृह स्वामी गीता सिंह ने बताया कि पिछे के रास्ते से घर में घूसे चोरो द्वारा घर का दरवाजा व ग्रील तोड़ने का काफी प्रयास किए और उसके नहीं टूटने पर भेंडिलेटर को तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किये हैं। इसके लिए चोरों ने लोहे का रॉड, बांस बल्ले का इस्तेमाल किया है। घर में रखे पिलास व कटर का उपयोग कर बक्से का कब्जा उखाड़ कर उसमें रखे हजारों रूपये के मूल्यवान समानों, कपड़े, गहने, नकदी व महंगे बर्तन जो 70- 80 हजार रूपये की होगी को उठा ले गए हैं। फिलहाल भगवान बाजार थाना को सूचना दे दिया गया है। उधर घटना स्थल पर सारण स्थानीय निकाय पद के भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने पहुंच कर पीड़ित को सांत्वना दिया। इस अवसर पर उन्होंने सारण के आरक्षी अधीक्षक से बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्या मीना देवी, भाजपा नेता नीरज सिंह, पत्रकार मनोज सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा