तरैया सरपंच संघ की बैठक में मानदेय निर्गत करने की मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। प्रखंड के भागवतपुर ग्राम कचहरी कार्यालय में मंगलवार को तरैया सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सह नारायणपुर ग्राम कचहरी के सरपंच नितेश कुमार सिंह ने किया। बैठक में सरपंच, उपसरपंच एवं ग्राम कचहरी के सदस्यों का मानदेय समय से नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी से शीघ्र ही मानदेय निर्गत करने की मांग की गई। जिला से बार-बार पंच, सरपंच, उपसरपंच की सूची मांगा जाना और इन लोगों का पैन कार्ड नहीं मिलने का हवाला देकर मानदेय को रोक दिया जाता है। बैठक के माध्यम से सरपंच संघ ने पूर्व का बकाया और वर्तमान का मानदेय शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग किया। सरपंचों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना व बाढ़ के कारण सबकी स्थिति खराब है। ऐसे में उनका मानदेय रोककर रखना न्यायोचित नहीं है। ग्राम कचहरी के रखरखाव के लिए प्रति ग्राम कचहरी 50 हजार रुपया सरकार की तरफ से भेजा गया है, जो प्रखंड में पड़ा हुआ है। उसे भी सभी ग्राम कचहरी को उपलब्ध कराने का मांग किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, संरक्षक सुनील कुमार तिवारी, सरपंच बिगन राय, रोहित कुमार राय उर्फ बिट्टू राय, सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह, ललन राम, प्रेमचंद शर्मा, कन्हैया मांझी समेत अन्य सरपंच उपसरपंच व पंच सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन