अमनौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी पूनम राय बनी राजद प्रदेश महासचिव
छपरा(सारण)। पूनम राय को राष्ट्रीय जनता दल ( महिला प्रकोष्ठ) का प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया। जिसका मनोनयन पत्र राष्ट्रीय जनता दल (महिला प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष राजद जगदानंद सिंह ने दिया। प्रदेश महासचिव बनने पर पूनम राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव एवं पूरे राजद परिवार को कोटि कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए अब राजद और महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरा तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया है कि अब सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक न्याय किया जाएगा। अब हमने ठाना है , तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका मै मजबूती से पालन करूंगी।पूनम राय के प्रदेश महासचिव पर राजद के उपाध्यक्ष सलीम परवेज, पूर्व जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, युवा जिलाध्यक्ष मसकूर अहमद खान, राजद नेता विकास यादव, कमलेश राय, मुख्तार कुमार राय, भीष्म यादव, अनिल राय, सनि ठाकुर, सहुद अंसारी इम्तेयाज अंसारी एवं अन्य राजद नेताओं ने बधाई दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा