मतदाता जागरूकता रथ ने प्रखंड में मतदान के महत्व का किया प्रचार
मशरक प्रखंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित करने एवं मतदान के दौरान उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देने हेतु जिले से आयी मतदाता जागरूकता रथ को प्रखंड परिसर मशरक से प्रखंड क्षेत्र में प्रचार के लिए भेजा गया। मौके पर डीपीआरओ राजेश्वर प्रसाद,शिक्षक अरूण कुमार पाठक मौजूद रहे। जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के निर्देशन में प्रखंड क्षेत्र में प्रचार वाहन द्वारा मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इन प्रचार रथों को फ्लेक्स से सजा, मतदान संबधी श्लोगन लिखा हुआ है।उस पर मतदान हेल्प लाइन 1950 लिखा हुआ है। मतदाता मतदान हेल्प लाइन डायल कर मतदान प्रक्रिया एवं मतदाता सूची संबंधी जानकारी प्राप्त कर कर सकतें हैं। बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 1 जनवरी 2020 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है।उससे संबंधित आवेदन का प्रपत्र सभी बीएलओ के पास उपलब्ध है।नाम जोड़ने का काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है।वैसे किसी भी व्यक्ति का नाम जिनका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो उनका नाम अवश्य मतदाता सूची में जुट जाना चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा