गड़खा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र राम ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
गड़खा(सारण)। प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के मनाेहर बसंत, रामगढ़ा नदी पर सहित कई गांव के बाढ़ पीड़ितों के बीच आसन्न विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र राम ने राहत सामग्री का वितरण किया है। इस दौरान सकड़ों महिलाओं एवं परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया। वितरण के दौरान भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र राम ने कहा कि बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। मानव एवं पशुओं को भी खाने की लाले पड़ने लगा है। इस सूरत में बाढ़ पीड़ितों को मदद करने से काफी सुकून मिलता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ विपदा में पीड़ितों के साथ हर सभंव मदद करेंगे। इस मौके पर शैलेश राय समेत गांव के दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन