सीएम नीतीश के वर्चअल रैली को सफल बनाने में जुटे जदयू नेता
बनियापुर(सारण)। अगामी सात सितंबर को 11:30 बजे से होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली अपने आप मे अनूठी और ऐतिहासिक होगी। जिसको लेकर बूथ स्तर से पंचायत और प्रखण्ड होते हुए जिला स्तर तक तैयारियां जोर शोर से चल रही है। वर्चुअल रैली के दौरान निश्चय संवाद के माध्यम से मुख्यमंत्री सीधे तौर पर सूबे की जनता से जुड़कर अपना संवाद स्थापित करेंगे। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता अभी से ही काफी उत्साहित दिख रही है। उक्त बातें जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सह बनियापुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी कामेश्वर सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। जदयू नेता ने बुधवार को बनियापुर विधानसभा अंतर्गत सरेया,उस्ती, खाकी मठिया,पिठौरी,बलुआ,पुछरी सहित दर्जन भर से अधिक गांवो का भ्रमण किया। जहाँ अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया। जदयू नेता ने बताया कि सोमवार को होने वाली वर्चुअल सम्मेलन के साथ ही चुनावी अभियान का आगाज हो जाएगा। वर्चुअल रैली की शुरुआत जदयू के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है। जिसके लिये पार्टी द्वारा ‘न्याय के साथ तरक्की-नीतीश की बात पक्की’ का टैगलाइन बनाया गया है। जहाँ बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधे तौर पर सुन सकेंगे। जदयू नेता ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये क्षेत्र के लोगों को लिंक भेजा जा रहा है। वही कई जगहों पर लोगों के डिमांड के अनुरूप मेरे द्वारा एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर की व्यवस्था कराई जा रही है। ताकि क्षेत्र की जनता आसानी से निश्चय संवाद कार्यक्रम में जुड़ सके। मौके पर अरविंद सिंह,अजय सिंह,सुशील सिंह,रामपुनित सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री का वर्चुअल सम्मेलन पहले छह सितंबर को होनी थी।मगर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बिहार में सात दिनों तक राजकीय शोक का आयोजन किया गया है।जिस वजह से वर्चुअल रैली की तिथि को एक दिन बढ़ा दिया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन