छात्र संगठन आरएसए के प्रतिनिधि मंडल छात्र समस्याओं के सामाधान के लिए मिला डीएसडब्ल्यू से
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बुधवार को आर एस ए का एक प्रतिनिधिमंडल जेपीयू में स्नातकोत्तर दितीय सेमेस्टर सत्र 16- 18 एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 17-19 में नामांकन हेतु विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू मिला। जिस पर डीएसडब्ल्यू डॉ उदय शंकर ओझा ने कहा कि 5 सितंबर को नामांकन समिति की बैठक रखेंगे। संभावित डेट उन्होंने बतलाया कि 10 सितंबर से स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन होंगे। कोविड-19 के वजह से छात्र छात्राओं का कार्य विधिवत रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं कर पा रहा है। विश्वविद्यालय में छात्र छात्राएं आकर लौट जा रहे हैं। केवल कोविड-19 का बहाना बनाकर छात्र छात्राओं के समस्या का समाधान नहीं रोका जा सकता है। इस पर छात्र संकाय अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही छात्र-छात्राओं के समस्या का समाधान होने लगेगा। संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से संभावना है कि विश्वविद्यालय अध्यापकों की बहाली होने वाली है। बहुत से छात्र छात्राओं का पीएचडी वायवा कोविड- 19 के वजह से नहीं हुआ है। इसका भी समाधान किया जाए। ओपन वायवा तुरंत करवाएं एवं शोध संबंधित जितने भी कार्य हो उसे तुरंत निपटाया जाए, ताकि उनकी बहाली नहीं छूट पाए। इस पर भी सकारात्मक आश्वासन मिला। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक विवेक कुमार विजय, संयोजक प्रमेंद्र कुमार सिंह, परमजीत कुमार, राम जयपाल महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा