बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता आनंद शंकर ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
बनियापुर(सारण)। बनियापुर विधानसभा अंतर्गत कमता, मरीचा, भिट्ठी शहाबुद्दीन सहित दर्जनों गांवो में बुधवार को भाजपा नेता आनंद शंकर ने जनसम्पर्क अभियान चलाया। जहाँ काफी संख्या में भजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।इस दौरान भाजपा नेता द्वारा लोगो के बीच एनडीए सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। साथ ही बिहार में एनडीए सरकार के कार्यो की तारीफ़ भी की गई।भाजपा नेता ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में बिगत के वर्षों में हुए कार्यो का लेखा-जोखा लोगो के बीच प्रस्तुत किया गया। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में आशा के अनुरूप विकास कार्य नही होने की बात कही गई। जिसपर पर भाजपा नेता ने लोगों को आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें टिकट देती है।तो वे निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतने पर क्षेत्र के विकास के लिये जी-जान लगाकर कार्य करेंगे।भाजपा नेता ने लोगों के बीच अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि नवजवानों को रोजगार उपलब्ध करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिये सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। जनसंपर्क के दौरान रजौली और कामता गांव के युवाओं द्वारा भाजपा नेता के समर्थन में बाइक रैली निकाल गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा