इसुआपुर(सारण)- छपरा के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि का गलत अफवाह फैलने से तथा युवक का बेंगलुरू से भाग कर छपरा आने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल वो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ही हैं, और वहीं उसका इलाज किया जा रहा है। अफवाह में बताया जा रहा है कि सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली पंचायत के रामपुर गांव निवासी जनकदेव महतो का पुत्र मुन्ना महतो ने अपने डॉक्टर को फोन कर बताया था कि वो कोरोना वायरस से पीड़ित है और वह गांव आ रहा है। जहाँ पर उसे न्यू दिल्ली जाँच केन्द्र में इलाज के लिये चार दिनों से रखा गया था। अफवाह में यह भी कहा गया था कि ईलाज के दौरान ही पीड़ित मुन्ना महतो वहाँ से चकमा देकर गुरूवार को दोपहर निकलकर भाग गया है और दिल्ली से चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस से छपरा से गाँव आ रहा है। दिल्ली से इसुआपुर अस्पताल को सूचना मिल चुकी है और स्थानीय मुखिया धनंजय पाण्डेय को भी इसकी सूचना देकर घर वालों को सूचित किया जा चुका है। कृपया कर जो लोग इसे पहचानते हों तुरन्त छपरा स्टेशन से हीं पकड़वाकर छपरा अस्पताल को सूपूर्द करवा दें । छपरा सदर अस्पताल को भी सूचना मिल चुकी है। इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा० विजय किशोर प्रसाद इसकी सूचना इसुआपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा को दिया। तो अध्यक्ष संगम बाबा ने अपने सभी समर्थकों व शुभचिंतको को वाटसप से खबर दे दिया। मुखिया संघ के अध्यक्ष द्वारा वाटसप पर खबर दिए जाने के बाद सारण, सिवान व गोपालगंज जिला में आग की तरह फैली। चारों तरफ लोग एक दूसरे से फोन पर संपर्क कर मामले की तहकीकात करने लगे। जबकि विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के इसुआपुर प्रखंड के रामपुरअटौली पंचायत के रामपुर गाॅव के मुन्ना महतो को बेंगलुरू में जाँचोपरान्त कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाया गया है। वह डेंगु से पीड़ित है और उसका इलाज अभी बेंगलुरू में ही चल रहा है ।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह