बनियापुर से आम आदमी पार्टी ने आगाज किया विधान सभा चुनाव का प्रचार- प्रसार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आता जा रहा वैसे वैसे पार्टी और उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। दिल्ली की सत्ता पर दूसरी बार काबिज होने के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी बनियापुर विधानसभा में भी साफ-सुथरी छवि वाले अन्ना आंदोलन में सक्रिय रहे क्रांतिकारी, अम्बेडकरवादी समाजवादी सोच के कार्यकर्ता विक्रम चौधरी जो ईमानदार समाजसेवी और पत्रकार भी हैं को भावी उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करते हुए पार्टी का जनाधार बढ़ाने हेतू चुनाव प्रचार तेज करने का निर्देश दिया है। जोनल विधान सभा चुनाव प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह द्वारा बिक्रम चौधरी को विधान सभा अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद बिहार के पार्टी अध्यक्ष शुशील कुमार सिंह ने विधान सभा बूथ कमेटी शिघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। जिला अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह उर्फ मुनी जी, उपाअध्यक्ष एस एन आलम, जिला मीडिया सेल के प्रभारी अरुण कुमार सिंह के सहयोग से आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का सहमति ब्यक्त किया गया। जिसका पालन करते हुए भावी बिधान सभा प्रत्यासी बिक्रम चौधरी ने मस्जिद प्रांगण बनियपुर में कल्ह से गांव मुहल्ला सभा कर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत किया। श्री चौधरी के आम आदमी पार्टी द्वारा भावी प्रत्यासी बनाये जाने पार ग्रामीणों में हर्षोल्लास देखने को मिला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बिहार विधान सभा चुनावप्रभारी संजय सिंह के प्रति ग्रामीणों ने आभार ब्यक्त किया। मुहल्ला सभा को संबोधित करते हुए बिक्रम चौधरी ने कहा बनियापुर विधानसभा की ईमानदार जनता जाति धर्म के झगड़े से ऊब चुकी है। उसे शिक्षित राष्ट्र, स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र की, भय और भ्रस्टाचार मुक्त समाज की जरूरत है। गुप्त सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बनियापुर विधानसभा मे आम आदमी पार्टी के समर्थकों की संख्या करीब 25% है, जो करीब 85 हजार होता है।जो इस बार बनियापुर विधानसभा से आम आदमी के भावी उम्मीदवार बिक्रम चौधरी को विजयी बनाकर विधानसभा मे भेजेगी। गांव मुहल्ला सभा मे उपस्थित रहने वालों मे काशी नाथ महतो, शंकर राय, मिथिलेश चौधरी, रिजवान अली, महेश प्रसाद, अजीज मिया, शंकर साह, अशरफ अली, उपेंद्र चौधरी, राजू राय, पंकज चौधरी, लालबाबू चौरसिया, सनोज शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा