बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व दरोगा प्रसाद राय की 98 वी जयंती पर सुधांशु रंजन ने उनके तैल चित्र पर किया माल्यर्पण, साथ ही दिया संदेश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व दरोगा प्रसाद राय की 98 वी जयंती समारोह के अवसर पर सारण जिले के परसा बाजार में स्थापित पूर्व मुख्यमंत्री की स्मारक पर सारण निकाय के भावी एम एल सी पद के प्रत्यासी सुधांशु रंजन द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि आज के दिन में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में पहल करनी चाहिये। उन्होंने हम सभी को पूर्व मुख्यमंत्री के आदर्शो पर चलने के लिए युवा को प्रेरित किया। इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय द्वारा भी माल्यार्पण किया गया।वही भाई दिलीप प्रभाकर, छात्र नायक, रणजीत गुप्ता, अभिषेक सिंह, अजीत यादव, चन्दन तिवारी, आदि ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा