कोरोना कहर: 24 घंटे के दौरान कोरोना से 15 लोगों की मौत, 1928 नए केस
पटना. बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है. 24 घंटे के दौरान इस बीमारी से 15 नए मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 700 के पार चला गया है. बिहार में अब तक 709 लोगों की मौत कोरोनावायरस कारण हो चुकी है. राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक बिहार में कोरोना के 138265 मामले सामने आए हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या 15954 है. सुकून देने वाली बात यह है कि बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट काफी अच्छी है जो कि 87.95 फ़ीसदी है. बिहार में इस बीमारी से अब तक 121601 लोग ठीक हो चुके हैं पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना के 1928 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17998 पहुंच गई है. बिहार में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 138265 पहुंच गई है.
मंगलवार को मिले कोरोना संक्रमितों में पटना में 298, मधुबनी में 113, अररिया में 103, भागलपुर में 86, मुजफ्फरपुर में 83, सुपौल में 77, पूर्णिया में 71, बेगूसराय में 70, सहरसा में 61, पश्चिमी चंपारण में 58, गोपालगंज में 55 और कटिहार में 51 कोरोना मरीज मिले हैं. इनके अलावा और अरवल में 26, औरंगाबाद में 39, बांका में 22, भोजपुर में 21, बक्सर में 24, दरभंगा में 43, गया में 37, जमुई में 33, जहानाबाद में 32, कैमूर में 15, खगरिया में 15, किशनगंज में 40, लखीसराय में 21 मधेपुरा में 52 मुंगेर में 28 नालंदा में 48 नवादा में 15 रोहतास में 22 समस्तीपुर में 41 सारण में 46, शेखपुरा में 33, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में41, सिवान में 27, वैशाली में 25, वेस्ट चंपारण में 38 और इसके अलावा चार और मरीज सामने आए हैं.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा