हर वर्ग की जनता का मुझे मिल रहा समर्थन: नागेंद्र कुमार सिंह
वीरेश सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा विधान सभा क्षेत्र के राजद नेता व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का क्षेत्र भ्रमण किया। जनसंपर्क कर लौटने के क्रम में सरयूपार चौक पर संवाददताओं को बताया कि मुझे नौजवानो, महिलाओं व पुरुषों के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। मुझे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय रामबहादुर सिंह से सीख मिला है कि राजनीति में सभी लोग बराबर होते हैं। उन्हीं के बताये हुए रास्ते पर मुझे चलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा है कि मैं हमेशा जाति की नहीं बल्कि जमात की राजनीति करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश के शासन काल में बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं। मुझे जानता के बीच जाकर अपना फरियाद पेश करने के बाद मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है। मुझे राज नेताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त है। इस अवसर पर जय राम सिंह, तेज नारायण सिंह, निखिल सिंह, पिन्टु सिंह, राज कुमार महतो, संजीत कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा