बीडीओ ने मास्क नहीं लगाने वालों से अभियान चलाकर काटा चालान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी के बीडीओ नील कमल ने बिना मास्क के प्रखंड कार्यालय में आने पर उप प्रमुख सहित दर्जनों जन प्रतिनिधियों का चालान काटा। कोरोना महामारी में बिना मास्क लगाए आने पर बीडीओ ने सभी का 50 रुपये का चालान काटा। सभी को दो दो मास्क भी उपलब्ध कराया गया। जन प्रतिनिधियों के चालान काटने से पूरे प्रखंड में अफरा तफरी का आलम रहा। इस दौरान प्रखंड प्रमुख पुत्र संतोष मांझी, उप प्रमुख राकेश कुमार राय, बीडीसी सदस्य असलम अंसारी, चंचल सिंह, सिकंदर यादव, मुखिया मनीष सिंह, शैलेन्द्र उपाध्याय, भोला महतो सहित दर्जनों लोगों का चालान काटा गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन