बीडीओ ने मास्क नहीं लगाने वालों से अभियान चलाकर काटा चालान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी के बीडीओ नील कमल ने बिना मास्क के प्रखंड कार्यालय में आने पर उप प्रमुख सहित दर्जनों जन प्रतिनिधियों का चालान काटा। कोरोना महामारी में बिना मास्क लगाए आने पर बीडीओ ने सभी का 50 रुपये का चालान काटा। सभी को दो दो मास्क भी उपलब्ध कराया गया। जन प्रतिनिधियों के चालान काटने से पूरे प्रखंड में अफरा तफरी का आलम रहा। इस दौरान प्रखंड प्रमुख पुत्र संतोष मांझी, उप प्रमुख राकेश कुमार राय, बीडीसी सदस्य असलम अंसारी, चंचल सिंह, सिकंदर यादव, मुखिया मनीष सिंह, शैलेन्द्र उपाध्याय, भोला महतो सहित दर्जनों लोगों का चालान काटा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा