दो परिवारों के बीच जमकर हुई मारपीट में महिला समेत एक दर्जन लोग घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। थाना क्षेत्र के जैतपुर तिवारी टोला में दो परिवारों में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष से महिला समेत करीब एक दर्जन लोग घयल हो गए। जिनका इलाज एकमा और सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जाती है। दो पक्षो के बीच हुए घरेलू विवाद के दौरान गाली गलौज के बाद हिंसक झड़प में जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चलने से दोनों घरो में अफरा तफरी मच गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तबतक महिला व पुरुष घायल होकर नजदीक के अस्ताल में पहुंच गए। इससे पूर्व दोनों पक्ष के पलानी व गुमटीनुमा दुकान में आगजनी हो गई। खौफनाक मंजर देख पुलिस ने धू-धू कर जल रहे फुसनुमा पलानी और गुमटी पर पानी फेंकवा कर आग बुझाया। उसके बाद दोनों पक्षो से पांच युवको को तत्काल हिरासत में लिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घायल के फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी।वही घटना की सत्यता की जांच पुलिस कर रही है।
//–//


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन