दो परिवारों के बीच जमकर हुई मारपीट में महिला समेत एक दर्जन लोग घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। थाना क्षेत्र के जैतपुर तिवारी टोला में दो परिवारों में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष से महिला समेत करीब एक दर्जन लोग घयल हो गए। जिनका इलाज एकमा और सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जाती है। दो पक्षो के बीच हुए घरेलू विवाद के दौरान गाली गलौज के बाद हिंसक झड़प में जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चलने से दोनों घरो में अफरा तफरी मच गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तबतक महिला व पुरुष घायल होकर नजदीक के अस्ताल में पहुंच गए। इससे पूर्व दोनों पक्ष के पलानी व गुमटीनुमा दुकान में आगजनी हो गई। खौफनाक मंजर देख पुलिस ने धू-धू कर जल रहे फुसनुमा पलानी और गुमटी पर पानी फेंकवा कर आग बुझाया। उसके बाद दोनों पक्षो से पांच युवको को तत्काल हिरासत में लिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घायल के फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी।वही घटना की सत्यता की जांच पुलिस कर रही है।
//–//


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा