बनियापुर विधान सभा के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री का निश्चय वर्चुअल संवाद एलईडी टीवी पर होगा प्रसारित: वीरेंद्र ओझा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियपुर (सारण)। बनियापुर विधान सभा के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 7 सितम्बर को 11:30 से होने वाला निश्चय संवाद कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्टर,एलईडी टीवी का प्रबंध किया जा रहा है। यह बात बनियापुर विधान सभा के भावी प्रत्याशी व जद यू राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा ने अपनी तैयारी हेतु भ्रमण के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि बनियापुर विधान सभा मे उक्त कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर समर्पित कार्यकर्ता कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुट गए है। जिसके लिए तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है।बनियापुर व मसरख के सभी 39 पंचायतों में कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर आयोजन समिति बनाई गई है। श्री ओझा ने कहा कि बनियपुर विधानसभा में निश्चय वर्चुअल संवाद अविस्मरणीय होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा