बनियापुर विधान सभा के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री का निश्चय वर्चुअल संवाद एलईडी टीवी पर होगा प्रसारित: वीरेंद्र ओझा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियपुर (सारण)। बनियापुर विधान सभा के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 7 सितम्बर को 11:30 से होने वाला निश्चय संवाद कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्टर,एलईडी टीवी का प्रबंध किया जा रहा है। यह बात बनियापुर विधान सभा के भावी प्रत्याशी व जद यू राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा ने अपनी तैयारी हेतु भ्रमण के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि बनियापुर विधान सभा मे उक्त कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर समर्पित कार्यकर्ता कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुट गए है। जिसके लिए तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है।बनियापुर व मसरख के सभी 39 पंचायतों में कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर आयोजन समिति बनाई गई है। श्री ओझा ने कहा कि बनियपुर विधानसभा में निश्चय वर्चुअल संवाद अविस्मरणीय होगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन