निजी शिक्षकों की अमनौर में बैठक आयोजित हुई
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। निजी शिक्षक संघ, सारण के सौजन्य से अमनौर में निजी शिक्षकों की दयनीय स्थिति को लेकर दूसरी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सारण कोचिंग एसोसिएशन छपरा की टीम के द्वारा इस बैठक में भाग लिया गया। जिसमें कोरोना काल में शिक्षकों की समस्याओं और मांगो को समक्ष कैसे उठायें? इस पर चर्चा की गई तथा दोनों संघों के द्वारा मिलकर यह निर्णय लिया गया कि सरकार के विरुद्ध लड़ाई उच्च स्तर तक जारी रहेगी। यदि सरकार उनके समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण नहीं करती है, तो संघ की प्रमुख मांगो में आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना, रुम किराया माफ करवाना, बिजली बिल माफ करना, 10 वीं और 12 वीं के पाठ्यक्रम को कम करना तथा परीक्षा की तिथि को कम से कम तीन माह आगे बढाना आदि शामिल है। इस अवसर पर सारण कोचिंग एसोसिएशन के तरफ से मुकुंद, प्रवीण शांडिल्या, प्रभात, पुष्कल गिरी, आशुतोष आनंद, विनोद, राकेश रंजन,अमरजीत आदि शामिल रहे। वहीं निजी शिक्षक संघ के तरफ से कुंदन तिवारी, अंकुश ओझा, पप्पू, चंदन, मिथिलेश, रामाशंकर, अलाउद्दीन, विपीन भारद्वाज, अमित, अश्विनी, नगर जीत, सुधांशु, चंद्रकेत सहित कई गणमान्य शिक्षाविद् उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा