पुलिस अधीक्षक से मिला अंबेडकर रविदास महासंघ का प्रतिनिधि मंडल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक धुरत शयली सावला राम के योगदान के बाद अंबेडकर रविदास महासंघ का प्रतिनिधि मंडल शिवनाथ राम के नेतृत्व में मिलकर स्वागत किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को पुष्पगुच्छ, बाबा साहब डाॅ बीआर अंबेडकर का प्रतीक चिन्ह, डायरी आदि भेंट की। उन्होंने सारण की धरती पर स्वागत करते हुए गरीब, कमजोर लोगों पर ध्यान देने की अपील किया है। साथ ही डाॅ. बीआर अंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव के गतिविधियों पर ध्यान देने का आग्रह किया। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यहां के लोग काफी क्रियेटिव है। उन्होंने कहा कि संघ के बाॅयलाॅज के अनुसार ही कार्य करें। अगर कभी भी बैठक हो तो इसकी पूर्व सूचना दें तो सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसपी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता रामराज राम, रामलाल राम, देवेन्द्र राम, नंदकिशोर राम, डाॅ. मेराज आलम आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा