भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दक्षिणी मण्डल की बैठक सम्पन्न
मशरक प्रखंड के शास्त्री टोला गांव में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दक्षिणी मंडल की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उनके सबका साथ सबका विकास वाले उद्देश्य को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाते हुए पुनः एनडीए वाली सरकार को और भी मजबूत स्थिति में स्थापित करने के विषय पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। जिसमें युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विवेक नाथ तिवारी जी ने राष्ट्र सर्वोपरि की बातें करते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा व्यक्तिगत रूप से कम से कम 10 लोगों को सक्रिय रूप में पार्टी से जोड़े तभी पार्टी मजबूत होगी।जब पार्टी मजबूत होगी तभी सरकार भी मजबूत होगी और जब सरकार मजबूत होगी तब जाकर हमारा राष्ट्र मजबूत होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व विधायक माननीय तारकेश्वर सिंह जी किसी कारण वश उपस्थित नहीं हो सके परन्तु फोन के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा महामंत्री अजीत राम,IT सेल अध्यक्ष प्रकाश कुमार तिवारी, लोकजनशक्ति पार्टी के प्रखण्ड महासचिव अनूप कुमार तिवारी, युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता रौशन मांझी, युवा मोर्चा सदस्य अमरेन्द्र तिवारी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अभिनन्दन ओझा, दुर्गेश कुमार गुप्ता,नंदन बाबा, रणधीर तिवारी आदि लोग मौजूद रहें।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश