अलग-अलग गांवों में जमकर मारपीट में एक दर्जन घायल
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुरुवार को जमकर हुए मारपीट में एक दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां एक मामला थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में वर्षों से चलें आ रहें जमीनी विवाद में मारपीट में एक पक्ष से अखिलेश सिंह के 47 वर्षीय पत्नी आशा देवी,23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, अजीत कुमार के 33 वर्षीय पत्नी अंजु सिंह के रूप में हुई वही दूसरे पक्ष से सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के 50 वर्षीय पुत्र अखिलेश सिंह,35 वर्षीय अजीत कुमार, तारकेश्वर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन सिंह,22 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार के रूप में हुई।
वही दूसरे मामले में चांद कुदरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में पांच घायल हो गए जिनकी पहचान चांद कुदरिया गांव निवासी समतुल्लाह मियां की 26 वर्षीय पुत्री मेहरूण निशा,मो फिरोज आलम की 40 वर्षीय पत्नी गुड़िया खातुन,समतुल्लाह मियां की 60 वर्षीय पत्नी मैमुल बेगम,18 वर्षीय पुत्री सहजान खातुन,मो फिरोज की 12 वर्षीय पुत्री फुलजहान खातुन के रूप में हुई।मामले में घायलों ने बताया कि पड़ोस के मन्नान मियां के पुत्र निजामुद्दीन बराबर घर पर आकर मारपीट की जाती है। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश