गड़खा में यदुवंशी सेना का हुआ संगठन विस्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा(सारण)। गड़खा विधानसभा के अलोनी गाँव मे यदुवंशी सेना का विस्तार जिलाध्यक्ष चन्दन कुमार राय के उपस्तिथि में किया गया। जिसमें गड़खा प्रखंड अध्यक्ष विक्की यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष सोनू यादव, प्रखंड सचिव सन्नी यादव,मीरपुर जुअरा पंचायत अध्यक्ष प्रभात यादव को नियुक्त किया गया। सभा में उपस्तिथ गड़खा विधायक मुनेश्वर चौधरी के भाई महेश्वर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू यादव, गड़खा विधानसभा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव,जिला महासचिव बब्लू यादव एवं यदुवंशी सेना के बहुत सारे सदस्यगण उपस्तिथ थे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश